रायपुर

नवा रायपुर के अंबेडकर चौक में स्थापित होगी बाबा साहब की विशाल प्रतिमा
15-Apr-2025 8:32 PM
नवा रायपुर के अंबेडकर चौक में स्थापित होगी बाबा साहब की विशाल प्रतिमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 अप्रैल। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज नवा रायपुर अटल नगर के इंद्रावती भवन के समीप कैपिटल कॉम्प्लेक्स परिक्षेत्र स्थित अम्बेडकर चौक पर एक भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बी. आर. अंबेडकर जयंती समारोह संयुक्त आयोजन समिति ने  आयोजित किया।

इस समारोह में यह सर्वसम्मति से संकल्प पारित किया गया कि नवा रायपुर में नवनिर्मित छत्तीसगढ़ विधानसभा के भवन के उद्घाटन के अवसर पर इंद्रावती भवन के सामने स्थित अंबेडकर चौक में डॉ  अंबेडकर की स्थापित होने वालीअष्टधातु की  विशाल प्रतिमा का भी अनावरण किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए छत्तीसगढ़ राज्य अधिकारी कर्मचारी फैडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि शासन से इस संबंध में तत्पर पहल करने के लिए हरसंभव प्रयास किये जाएंगे। समारोह के आरंभ में संविधान की प्रस्तावना का वाचन करते हुए शपथ ली गई। वहीं सभी आमंत्रितों और उपस्थित लोगों को डॉ अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी की ओर से संविधान की सैकड़ों पुस्तकें भेंट की गई।

 सुबह से ही कैपिटल कॉम्पलेक्स परिक्षेत्र स्थित अम्बेडकर चौक पर लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया था। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। अम्बेडकर चौक के समीप गरिमापूर्ण रैली निकाली गई । रैली में भारतीय संविधान के जयघोष के साथ जय भीम के नारे लगाये गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर को सामाजिक न्याय का प्रतीक, दलितों और वंचितों के अधिकारों के संरक्षक  के रूप में याद किया।

उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने केवल एक नेता के रूप में नहीं, बल्कि एक विचारधारा के रूप में कार्य किया, जिसकी प्रासंगिकता आज भी बनी हुई है।

संयुक्त आयोजन समिति के संयोजक देवलाल भारती ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य नवा रायपुर के नागरिकों को डॉ. अंबेडकर के विचारों से जोडऩा और सामाजिक समरसता की भावना को बढ़ावा देना है।

मुख्य अतिथि रायपुर संभाग के आयुक्त महादेव कावरे ने संविधानिक आदर्शों के पालन हेतु सभी को सपथ दिलाई। रेरा सदस्य  धनंजय देवांगन ने संविधान में वर्णित सामाजिक आर्थिक स्वतंत्रता के संबंध में विचार व्यक्त किया। विभागीय जांच आयुक्त दिलीप वासनीकर ने संविधान के विभिन्न अनुच्छेदों के बारे में जानकारी दी।

जनसंपर्क के अपर संचालक आलोक देव ने बौद्ध अर्थशास्त्र के बारे अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर जंगल सफारी के संचालक धम्मशील गनवीर,  अपाक्स के अध्यक्ष  सत्येंद्र देवांगन, प्रगति शील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के अध्यक्ष आर पी भतपहरी, संरक्षक  विनोद भारती, सर्व अनिल कुमार बनज, एस के सोनवानी, अश्विनी कुमार बंजारा, एच के रंगारी ,कमलेश बंसोड, कृष्ण लाल कश्यप, विमल  शाण्डिल्य, शैलेंश टेबुरने, श्रीमती विद्या भारती, सुश्री कांति सूर्यवंशी, अनिल मालेकर, अश्विन पात्रे,ए एस मरावी,जी एस पैकरा, डी एस धुवे, वीरेंद्र मिरचे,रमेश घिदौडे, मुक्त नंद खूंटे,एस आर टंडन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट