रायपुर

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, अगले चार दिनों तक दिन में गर्मी और शाम रात राहत
15-Apr-2025 7:51 PM
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, अगले चार दिनों तक दिन में गर्मी और शाम रात राहत

राजधानी में भी मौसम बदला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 अप्रैल। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनी रहने की वजह से अगले चार दिनों तक दिन में गर्मी और शाम रात राहत का मौसम होगा। राजधानी में भी मंगलवार को दिन की धूप के बाद शाम 4 बजे मौसम ने फिर करवट ली, और बदली के साथ ठंडी हवा चलने लगी। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि एक द्रोणिका के रूप में उत्तर बिहार से उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश तक 5.8 किमी ऊंचाई पर स्थित है। एक उपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण मध्य-मध्य प्रदेश के दक्षिण में 1.5 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है । दूसरा द्रोणिका मध्य-मध्य प्रदेश के दक्षिण भाग से दक्षिण गंगेटिक पश्चिम बंगाल तक छत्तीसगढ होते हुए 1.5 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है । इस वजह से प्रदेश में कल  16 अप्रैल को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की सम्भावना है । प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज-चमक चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने और ओला वृष्टि होने की सम्भावना है ।

अधिकतम तापमान में अगले दो दिनों तक हल्की वृद्धि के साथ विशेष परिवर्तन होने की सम्भावना नहीं है, उसके बाद अगले तीन दिनों में करीब 4 डिग्री के आसपास वृद्धि होने की सम्भावना है । मध्य छत्तीसगढ के एक दो स्थानों पर आज गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने और ओला वृष्टि होने की सम्भावना है ।


अन्य पोस्ट