रायपुर

सूने मकान से गहने-मोबाइल और 20 हजार नगदी, तीन बाइक पार
15-Apr-2025 7:51 PM
सूने मकान से गहने-मोबाइल और 20 हजार नगदी, तीन बाइक पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 अप्रैल। खमतराई थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई है। चोरी  दुर्गा चौक गोवर्धन नगर भनपुरी में हुई। छुट्टियां मनाने गांव गए दंपत्ति के घर से अज्ञात चोर गहने, मोबाइल और 10 हजार रूपए नगदी की चोरी कर ले गया। वहीं तीन जगहों से बाइक पार हो गया।

विरेंद्र कुमार सिन्हा ने कल शाम थाना जाकर शिकायत दर्ज कराई है। वह खमतराई में दुर्गा चौक गोर्वधन नगर भनपुरी में रहता है। पखवाड़े भर पहले वह अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर अपने गृह ग्राम बेमेतरा गया हुआ था। इस दौरान घर में कोई नहीं था। इस बीच 30-31 की रात को कोई अज्ञात चोर मकान का ताला तोडक़र कमरे के अंदर से आलमारी में रखे गहने, मोबाइल और 10 हजार रूपए का चोरी कर ले गया। इसकी जानकारी उसके पड़ोसी ने फोन कर दी। विरेंद्र सिन्हा ने आसपास के लोगों से पूछताछ किया। कोई जानकारी नहीं मिलने पर इसकी रिपोर्ट खमतराई थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर अज्ञात के खिलाफ 331-4, 305 का अपराध दर्ज किया है। उधर चोर तीन अलग-अलग जगहों से स्कूटी और बाइक चोरी कर ले गया। पुलिस के मुताबिक पुरानी बस्ती और धरसीवां इलाके में दो जगहों से कल शाम रात दो दोपहिया चोरी हो गई। इ

सकी रिपोर्ट दुर्गा चौक भाठांगाव निवासी लखन सोनकर ने पुरानी बस्ती थाना में दर्ज कराई कि उसकी दोपहिया सीजी 04 एमयू 4667 और धरसीवां के ग्राम कुरा निवासी उमंग रजक ने बाइक सीजी 04 एमजे 5478 और डीडी नगर में हटकेशवर महादेव घाट निवासी प्रदीप साहू ने बाइक सीजी 04 के डब्लू 7318 की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी की धारा का अपराध दर्ज किया है। आसपास के लोगों सहित अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों से पूछताछ कर पतासाजी की जा रही है।


अन्य पोस्ट