रायपुर

मानसून सत्र बस्तर जगदलपुर में, गृह मंत्री ने दिए संकेत
15-Apr-2025 7:50 PM
मानसून सत्र बस्तर जगदलपुर में, गृह मंत्री  ने दिए संकेत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 अप्रैल। डिप्टी सीएम  गृह विजय शर्मा ने संकेत दिया है कि विधानसभा का अगला मानसून सत्र बस्तर जगदलपुर में आहूत किया जा सकता है। नवा रायपुर में एक न्यूज एजेंसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान सवाल-जवाब के सत्र में एक सुझाव मिला कि क्यों न बस्तर में विधानसभा का एक सत्र और कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाये ताकि नक्सलमुक्त होते जा रहे बस्तर की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छवि बने। इस सुझाव के सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि बस्तर में कैबिनेट की बैठक और विधानसभा का एक सत्र लगाने की वे खुद भी योजना तैयार कर रहे हैं, और उन्होंने इससे सीएम साय को अवगत भी करा दिया है। उनका पूरा प्रयास रहेगा कि बस्तर में विधानसभा की बैठक हो और बस्तर के हित में वहां फैसले भी हों। इस बार मानसून सत्र जुलाई में होना है। बजट सत्र के अंतिम दिन संबोधन में स्पीकर डॉ रमन सिंह ने इसकी घोषणा की थी।

 


अन्य पोस्ट