रायपुर

दिव्यांश की मौत, निगम के अफसरों ने दिए जवाब कमिश्नर बोले- कार्रवाई सूचित की जाएगी
15-Apr-2025 4:19 PM
दिव्यांश की मौत, निगम के अफसरों ने दिए जवाब कमिश्नर बोले- कार्रवाई सूचित की जाएगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 अप्रैल।
  छत्तीसगढ़ नगर, और गुलमोहर पार्क में हुए हादसों पर निगम आयुक्त द्वारा जारी नोटिस पर जिम्मेदारों ने अपने जवाब दे दिए हैं। आयुक्त विश्वदीप ने जोन 6 जोन कमिश्नर  हितेन्द्र यादव,ईई अतुल चोपड़ा, प्रभारी एई आशीष श्रीवास्तव, उप अभियंता  हिमांशु चंद्राकर, जल कार्य ठेकेदार  कमल रात्रे गुलमोहर पार्क घटना को लेकर आयुक्त ने  जोन 7 कमिश्नर,ईई , एई  पीएम वाय  योगेश यदु, उप अभियंता पीएमवाय श्रीमती अंकिता अग्रवाल और पीएमवाय योजना के ठेकेदार मेसर्स मधुसूदन अग्रवाल को नोटिस जारी कर  स्पष्टीकरण मांगा था। विश्वदीप ने मंगलवार दोपहर बताया कि सभी ने अपने जवाब दे दिए हैं। हमने एक टीम बनाई है, जो इनके जवाब का अध्ययन कर रही। उस पर जो भी कार्रवाई होगी सूचित किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर इन घटनाओं के लिए लापरवाह माने जा रहे निगम के जिम्मेदार अधिकारियों ने आज मीडिया में अपने जवाब भी दिए हैं। पीएमवाय के ईई अंशुल शर्मा ने कहा ठेकेदार को सुरक्षा घेरा बनाना था, नहीं बनाया इंजीनियर और ठेकेदार से जवाब ले रहे हैं। साइड इंजीनियर अंकिता अग्रवाल ने कहा दो दिन पहले ही ठेकेदार को बाउंड्री बनाने कहा था, लेकिन नहीं बनाया। (मृतक दिव्यांश की मां, और दादी, मोहल्लेवाले अंकिता को ही दोषी बताते रहे हैं)। योगेश यदु एईई ने कहा पानी सडक़ पर बह रहा था इसलिए सोकपिट बनाया गया। 


अन्य पोस्ट