रायपुर
रजत कुमार को जीएडी का प्रभार, छह राप्रसे अफसरों के तबादले
15-Apr-2025 4:15 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 15 अप्रैल। राज्य सरकार ने दो आईएएस और आधा दर्जन राप्रसे अफसरों के प्रभार बदलें हैं। मुकेश बंसल को जीएडी से मुक्त करते हुए रजत कुमार को जीएडी का प्रभार दिया गया है । दोनों के शेष विभागीय प्रभार यथावत रहेंगे। इसी तरह से छह राप्रसे अफसरों में विनायक शर्मा जीएम संवाद को अपर कलेक्टर एमसीबी, ममता यादव संयुक्त कलेक्टर जांजगीर से बिलासपुर,माधुरी सोम ठाकुर उपायुक्त बस्तर से कोरबा संयुक्त कलेक्टर, स्निग्धा तिवारी संयुक्त कलेक्टर सारंगढ़ से जांजगीर, अशोक मार्बल डिप्टी कलेक्टर कांकेर से सारंगढ़, गीता रायस्थ डिप्टी कलेक्टर कवर्धा को उपायुक्त बस्तर संभाग पदस्थ किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे