रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 अप्रैल। रविवार-सोमवार को पुरानी रंजिश, लापरवाही से गाड़ी चलाने और पुलिस में शिकायत करने की बात को लेकर थाने से घर लौट रहे युवक पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर बोलेरो गाड़ी में तोडफ़ोड कर दी। इस दौरान ईंट-पत्थर, डण्डे और चाकू से हमला भी हुवा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मामलों में धारा 296,115-2, 351-2, 324-4 और 3-5 का अपराध दर्ज किया है।
धरसीवां पुलिस के मुताबिक ग्राम खौना के हाई स्कुल के पास रविवार को कुछ युवक एक बाइक में तीन सवारी कट मारकर तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे। इस दौरान हरीशचंद्र धृतलहरे का भाई करण बच्चे का हाथ पकड़ कर रोड पार कर रहा था तभी बाइक चालक सूरज डहरिया अपने बाइक को लापरवाही पूर्वक चला रहा था जिससे एक्सीडेंट होते-होते बच गया। जिसपर करण के गाड़ी ठीक से चलाने कहने पर सूरज डहरिया, आसाराम डहरिया के दुकान के पास बाइक रोककर सूरज डहरिया और सतीश डहरिया आए और तू कौन होते है कह कर अपने पास रखे डंडा एवं चैन से करण की पिटाई कर दी। इसकी रिपोट लिखाने वे खरोरा थाना गए हुए थे। जहां से वापस लौटने रास्ते में ग्राम खौना हाई स्कूल के पास सूरज डहरिया संजय डहरिया सतीश डहरिया एवं अन्य साथियों ने अपने पास रखे डंडा चैन साकब से खिलाफ रिपोर्ट लिखाने गए थे कह कर गाली गलौज कर मारपीट की। साथ ही बोलेरो गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ की। मंदिर हसौद इलाके में परसों रात को पुरानी रंजिश का बदला लेने की नियत से पड़ोस में रहने वाले शीतल यादव, नंदकुमार यादव, धनीराम यादव तीनों ने रात 11 बजे मनोहर वर्मा के घर के पास जाकर गाली गलौज कर ईंट पत्थर फेंक रहे थे। जिसे मनोहर वर्मा के मना करने पर जान से मारने की धमकी देकर तीनों ने एक राय होकर ईंट-पत्थर और डण्डे से हमला कर दिया। झगड़ा देख बीच बचाव करने आए मनोहर वर्मा बेटे के साथ भी शीतल यादव, नंदकुमार यादव, धनीराम मारपीट की से मारपीट किया
कल रात गोबरा नवापारा के शराब दुकान के पास दो अज्ञात बाइक चालकों ने कोमल टण्डन के साथ जान से मारने की धमकी देकर किसी धारदार चीज से हमला कर वहां से फरार हो गए।
कोमल ने इसकी रिपोर्ट गोबरानवापारा में दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह कल 10: 15 बजे शराब लेने छांटा गया हुआ था। जहां से वापस आते समय दो बाइक सवार लडक़ों ने ठीक से बाइक चलाने कहने पर रास्ता रोककर हाथ मुक्का और किसी धारदार चीज से हमला कर दिया।
अंबेडकर जुलूस के दौरान मारपीट
रविवार को अंबेडकर जयंती जुलूस के दौरान युवक की पिटाई हो गई। एश्वर्य वर्मा को उसके पूर्व परिचित संजू ऊर्फ मौजर एवं संजय यादव ने पुरानी रंजिश का बदला लेने की नियत से घड़ी चौक काम्पलेक्श के पास उसका रास्ता रोककर गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट कर दी। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया है।