रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 अप्रैल। सोमवार शाम राजधानी के रेलवे स्टेशन परिसर में चाकूबाजी हो गई। हमलावर फरार है और घायल का इलाज जारी है। स्टेशन परिसर में मंदिर के पास चार दोस्त शिवकुमार साहु, रामकुमार साहु, अनिकेत साहु और लक्की यादव जयपुर से आकर रायपुर उतरे थे। और उन्हें दूसरी ट्रेन से जांजगीर जाना था, लेकिन ट्रेन में समय होने के कारण चारों स्टेशन के बाहर आए। इनमें से शिव साहू ने आरोपी लक्की यादव से 500 रुपए लेकर बाल कटवा लिए। इसी विवाद पर लक्की यादव शिवकुमार को गालियां देने लगा और इसी बीच मारपीट होने लगी। और लक्की यादव ने अपने पास रखे चाकू से शिवकुमार साहू के जांघ पर वार कर दिया और फरार हो गया। स्टेशन परिसर में हुई चाकूबाजी का सीसीटीवी सामने आया है। फिलहाल जीआरपी स्टाफ ने शिवकुमार साहू को मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया और चाकूबाजी की धाराओं में मामला दर्जकर फरार लक्की यादव की तलाश कर रही है।