रायपुर
उगादी नव वर्ष पर रंगारंग आयोजन
14-Apr-2025 4:46 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अप्रैल। उगादी नव वर्ष के मौके पर छत्तीसगढ़ तेलुगू अभ्युदय ब्राह्मण समाज सीजीटैब्स ने रविवार को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया । बालाजी स्कूल देवेंद्र नगर के मंच पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को बीच जश्न सा माहौल रहा।
महिला-पुरूष, बच्चों ने तेलुगू संस्कृति के कई कार्यक्रम पेश कर वाहवाही हासिल की। करीब तीन घंटे चले कार्यक्रम में मानो मंच पर आंध्र प्रदेश उतर आया था। टैब्स की ओर से आंध्र एसोसिएशन के पूर्व सचिव और स्काउट गाइड संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी रहे बी रमेश समेत का सम्मान किया गया । इस आयोजन में वायवी शंकर, डी मल्लिकार्जुन, वेटूरी नागेश, एन वी तिरुमला राव, के शिव प्रसाद, के. रामकृष्णा ,टीबीएसएन मूर्ति आदि की सफल भूमिका रही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे