रायपुर

समर्पित नक्सलियों को शिक्षा, रोजगार और वित्तीय सहायता
14-Apr-2025 4:45 PM
समर्पित नक्सलियों को शिक्षा,  रोजगार और वित्तीय सहायता

रायपुर, 14 अप्रैल। नक्सलवादी आत्मसमर्पण पीडि़त राहत एवं पुनर्वास नीति 2025 के अंतर्गत आत्मसमर्पण करने वाले सक्रिय ईनामी नक्सलियों और उनके परिवारजनों को शिक्षा, रोजगार एवं वित्तीय सहायता जैसी कई महत्वपूर्ण सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

यदि किसी आत्मसमर्पित नक्सली ने नक्सलियों के विरुद्ध अभियान में पुलिस को विशेष सहयोग दिया है और इसके कारण उसकी जान व संपत्ति को खतरा उत्पन्न हुआ है, तो ऐसे प्रकरणों में उसे पुलिस विभाग के आरक्षक या समकक्ष पद पर नियुक्त किया जा सकेगा। अन्य विभागों में नियुक्ति हेतु जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा आवश्यक होगी।  5 लाख रूपए या उससे अधिक के ईनामी नक्सली के आत्मसमर्पण की स्थिति में, पात्रता रखने पर नक्सली अथवा उसके परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। 


अन्य पोस्ट