रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अप्रैल। पुलिस ने देर रात ड्रंक एंड ड्राइव वाले ड्राइवरों के विरूद्ध कार्रवाई की ।इस विकेंड 10 वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए सभी के लाइसेंस निलंबन करने का दावा किया है। बीते तीन माह के भीतर ऐसे लगभग 300 वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा चुकी । ऐसे चालकों के प्रकरणों में न्यायालय ने 10,000-10,000 रूपये का भारी जुर्माना लगाया गया । साथ ही उक्त वाहन चालकों पर लायसेंस निलबंन की कार्यवाही भी की जा रही है। शनिवार को शहर के श्रीराम मंदिर के पास, फुण्डहर चौक एवं एयरपोर्ट टर्निंग नवा रायपुर में बेरिकेटिंग कर 10 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही की।इनके प्रकरण निराकरण के लिए कोर्ट भेजा गया। सभी वाहन चालको का लाइसेंस निलंबन के लिए परिवहन कार्यालय भेजा जायेगा!
इन पर हुई कार्रवाई
1. सीजी 04 एनडी 2145 नवीन कुमार
2. जेएच 01 एलक्यू 4529 पैतृक तिर्की
3. सीजी 04 क्यूई 7982 सुयश वर्मा
4. सीजी 04 पीए 6732 आदित्य खालवड़े
5. सीजी 04 क्यूडी 2252 पृथ्वी डागा
6. सीजी 08 आर 8500 अतिक जोशी
7. सीजी 04 एलडी 5726 शौर्य तिवारी
8. सीजी 04 पीडी 6659 अभिषेक प्रसाद
9. सीजी 04 एमजे 1865 शिवम् यादव
10. सीजी 04 पीबी 1483 शिवम् रायपुर