रायपुर

पहले कर लिए जाता तो...
14-Apr-2025 4:40 PM
पहले कर लिए जाता तो...

बीते 24 घंटों में मचे हंगामें के बाद  किए जाने वाला यह काम, दिनों  महीनों पहले गड्ढे खोदने ये बाद कर देते तो दिव्यांश की जान न जाती और तीन बच्चे संकट में न पड़ते। निगम के पीएमवाय टीम ने सोमवार को गुलमोहर पार्क पीएम वाय कॉलोनी के सोकपीट की  बैरिकैटिंग की। वहीं  जोन 6 टीम ने छत्तीसगढ़ नगर में शीतला मन्दिर के समीप  खोदे गड्ढे को पाटा।  आखिर निगम अपना ढर्रा  और कितने हादसों के बाद  बदलेगा ।

सैप्टिक टैंक, सम्पवेल के मेनहोल  24 घण्टे के भीतर  ढकने के निर्देश
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने इन घटनाओं के कई घंटों के बाद एक्शन में आईं? ।चौबे ने  शहर स्थित सभी बीएसयूपी और पीएमवाय की कॉलोनियों और  निगम के अन्य परिसर के सैप्टिक टैंक और सम्पवेल के मेनहोल को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अगले 24 घण्टे के भीतर ढकने की के निर्देश दिए। ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना ना हो. आयुक्त  विश्वदीप ने महापौर के निर्देश पर  सभी  जोन कमिश्नरों को अगले 24 घण्टे के भीतर  सैप्टिक टैंक और सम्पवेल के मेनहोल को ढांकने कहा है । इसमें  15 वें  वित्त आयोग मद से यह कार्य करवाया जा सकता है । ड्रेन कवर का कार्य करवाने स्थल पर इसकी साइज और लोकेशन अनुसार सूची की जानकारी अगले 24 घण्टे के भीतर सभी जोन कमिश्नर स्थल का  निरीक्षण करें। ताकि ड्रेन कवर की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके.आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरों को महापौर के निर्देशानुसार उक्त कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए करवाने का आदेश दिया है, ताकि भविष्य में कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो। 

 


अन्य पोस्ट