रायपुर
14.29 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ 2 युवक गिरफ्तार
14-Apr-2025 4:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अप्रैल। आमानाका पुलिस ने 14.29 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है।दोनों केडिया बिजनेस पार्क के पास इसे बेचने ग्राहक का इंतजार रहे थे।इनके नाम मोह. सोहेल खान 26 संजय नगर सोहेल किराना दुकान थाना टिकरापारा और तन्मय गोईन्दी 27 महाबीर नगर अनमोल सुपर बाजार के पास गुलमोहर वाटिका न्यू राजेन्द्र नगर है। जब्त चि_े की कीमत लगभग 177900 रू है।दोनों के विरूद्ध धारा 21,एनडीपीसी का अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस इनके फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंक की पूछताछ तलाश कर रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे