रायपुर

आईटीआई कर्मचारी अधिकारी संघ ने विस अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
14-Apr-2025 4:04 PM
आईटीआई कर्मचारी अधिकारी  संघ ने विस अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ आईटीआई कर्मचारी अधिकारी संघ द्वारा एक  ज्ञापन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को सौंपा गया। 
छत्तीसगढ़ आईटीआई कर्मचारी अधिकारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि यह ज्ञापन वर्ष 2013 में नियुक्त हुए प्रशिक्षण अधिकारियों को दिए जा रहे आरोप पत्रों के विरोध में दिया गया है।

ज्ञापन में उल्लेख है कि अब लगभग 12 वर्षों बाद, अप्रैल 2025 में इन अधिकारियों को आरोप पत्र जारी करना अन्यायपूर्ण, मनोबल गिराने वाला, और प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के विपरीत है। 

संघ ने मांग की है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच हो और निर्दोष अधिकारियों को मानसिक उत्पीडऩ से बचाया जाए!
इस दौरान संघ के पदाधिकारी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट