रायपुर

पाम संडे पर प्रभू यीशु के जयकारे करते हुए निकला जुलूस
13-Apr-2025 8:10 PM
पाम संडे पर प्रभू यीशु के जयकारे करते हुए निकला जुलूस

40 दिनी उपवास का समापन, दुख भोग सप्ताह आज से, पांचवें दिन गुड फ्राइडे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 अप्रैल। राजधानी में रविवार को मसीही समाज ने पाम संडे यानी खजूर रविवार मनाया। इस मौके पर चर्चों से खजूर की डालियों के साथ प्रभु यीशु मसीह के जयकारे करते हुए जुलूस निकाले गए। गिरजाघरों को भी खजूर की डालियों व खजूर फल से विशेष रूप सजाया गया था। सोमवार से दुख भोग सप्ताह की शुरूआत हो रही है। प्रतिदिन संध्या चर्चों में बाइबिलविदों के प्रवचन होंगे।

खजूर विवार के जुलूस की अगवाई छत्तीसगढ़ डायसिस की बिशप डॉ. सुषमा कुमार, डायसिस के सचिव नितिन लॉरेंस, पादरी सुनील कुमार, जुलूस के कन्वीनर जॉन राजेश पॉल ने की।

बिशप ने देश में शांति, एकता दीन -दुखियों के लिए प्रार्थना की। विशेष रूप से पादरी सुबोध कुमार, पादरी सुशील मसीह व सेवक, डीकन मनशीष केजू, सचिव रूचि धर्मराज, कोषाध्यक्ष किरण सिंग, को-कन्वीनर शोमरोन केजू व प्रवीण जेम्स, पास्ट्रेट कमेटी के मेंबर प्रेम मसीह, नीरज राय व विनित पॉल, डीके दानी, दीपक गिडियन भी शामिल हुए। कर्नाटक भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एसएन राजू भी विशेष रूप से शामिल हुए। पास्ट्रेट कोर्ट के सदस्य अजय मसीह, डीके दास, एडवोकेट सरिता सिंग, मुकेश पौलूस, महिला सभा अध्यक्ष अनीता दास व पदाधिकारी, युवा सभा अध्यक्ष जेनिस दास, सचिव अनुदित रंजन व टीम, विजय मसीह, रूपिकी लारेंस, गजेंद्र दान, ऋचा जोगी, डिक्सन बैंजामिन, मोनू डेनिएल, राबर्ट दास, सौरभ देव, एनसी मिशैल, ज्ञानेद्र मसीह, रीना मसीह, सुरेश मसीह मसीही विकास समिति श्याम नगर, संडे स्कूल श्याम नगर, विनोबा भावे नगर, तेलीबांधा व राजातालाब के बच्चे व पदाधिकारी, सालेम स्कूल ,सेंट पॉल्स स्कूल, शामिल हुए। जुलूस सेंट पॉल्स कैथेड्रल से शहर भ्रमण कर चर्च कैंपस में समाप्त हुआ।

उपवासकाल समाप्त

  •  पाम संडे के साथ ही मसीही समाज के 40 दिनी उपवासकाल का समापन हो गया।
  •  जॉनसन मसीह परिवार की ओर से स्व. कमलावती की स्मृति में छाछ  फ्रुटी का वितरण।
  •  अशीष वाघे एवं विनोबा भावे नगर के मसीहियों की ओर से भी ठंडा पेय ।
  •  जुलूस के बाद कलीसिया की ओर से भोजन की व्यवस्था की गई थी।
  •  संजय धर्मराज व सीपीएल लैब की तरफ से एबुलेंस व मेडिकल चैकअप की व्यवस्था ।
  •  विजय मसीह व पीके साधु (बिलासपुर) ने ओपन जीप के सारथी बने।
  •  इस सप्ताह के प्रमुख आयोजन
  • सोमवार- दुख भोग सप्ताह का प्रारंभ
  • मंगलवार- प्रतिदिन संध्या चर्चों में प्रवचन।
  • बुधवार- प्रतिदिन संध्या चर्चों में प्रवचन, सेंट पॉल्स कैथेड्रल में मुबई के बिशप व सीएनआई के डिप्टी मॉडरेटर द राइट रेवरेंड मनोज चरण के उपदेश ईस्टर तक होंगे।
  • गुरुवार-प्रभु भोज के पवित्र संस्कार की स्थापना, पुण्य गुरुवार।
  • शुक्रवार- गुड फ्राइडे। प्रभु यीशु का बलिदान दिवस। दोपहर 12 से 3 बजे तक प्रभु यीशु की क्रूस पर कही सात वाणियों पर मनन।
  • शनिवार- प्रार्थना श्रृंखला दिवस।
  • रविवार-ईस्टर यानी प्रभु यीशु का मृत्यंजय पर्व। कब्रस्थानों में सुबह 4 बजे सन राइज सर्विस की आ राधना। सुबह 9 बजे गिरजाघरों में ईस्टर की आराधना।
  • रविवार -संध्या 6 बजे सेंट पॉल्स कैथेड्रल में ईस्टर मेला।

अन्य पोस्ट