रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 अप्रैल। ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, एमआईसी सदस्य डॉक्टर अनामिका सिंह के साथ के वार्ड 49 के क्षेत्र के अंतर्गत विशाल नगर, अमलीडीह, राजेन्द्र नगर के उद्यानों को शीघ्र नवीन स्वरूप देने भूमिपूजन किया। हुए कार्य प्रारम्भ करवाया. इसके अंतर्गत उद्यानों की निकास व्यवस्था सुधारने सहित, पाथ वे निर्माण, पौधरोपण, प्रकाश , लान, बैठक , प्रसाधन व्यवस्था, वाल राइटिंग सहित अन्य आवश्यक कार्य होंगे। यह काम विशाल नगर, अमलीडीह, राजेन्द्र नगर के उद्यानों में करवाए जायेंगे। विधायक साहू ने वार्डवासियों गर्मी में गहन पेयजल संकट की समस्या लगातार बनी रहने की शिकायत मिलने पर विशाल नगर में वर्तमान पाईप लाईन को जोडक़र पानी आपूर्ति करने या नई पाईप लाईन का तत्काल स्वीकृति लेने जोन कमिश्नर श़विवेकानंद दुबे और जोन 10 जल विभाग के उप अभियंता सुरेन्द्र श्रीवास को दिए हैँ. नगर निगम सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने विशाल नगर में पेयजल संकट के स्थायी निदान शीघ्र करने जोन 10 जल विभाग, फिल्टरप्लान्ट की टीम से सर्वे करने के निर्देश दिए ।