रायपुर

पति-पत्नी आफिस गए थे और चोरों ने आलमारी साफ कर दी, गिरफ्तार
13-Apr-2025 8:06 PM
 पति-पत्नी आफिस गए थे और चोरों ने आलमारी साफ कर दी, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 अप्रैल। दिन दहाड़े सूने मकान का ताला तोडक़र 1.30 लाख के जेवर-नगदी चोरी करने वाले 3 चोर गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

 पी.डब्लू.डी. विभाग में अर्धकुशल श्रमिक और उसकी पत्नी श्रीमती यमुना साहू पर्यटन विभाग में सूचना सहायक के पद पर कार्य करती है। दोनों रोज की तरह 7 अप्रैल को 09.30 बजे घर में ताला लगाकर अपने अपने काम पर निकल गये थे। और  दोनों एक साथ शाम 06.15 बजे घर पहुंचे देखे तो घर के दरवाजा का ताला दुटा और भीतर आलमारी में रखे सामान सोने का मंगल सूत्र 2 , सोने का कान का टॉप 01 , चादी का चैन 03 ,  छल्ला 04 , पायल 05 जोडी, बिछिया 10 जोडी,  करधन 05, चांदी की मूर्ति 02  बांदी का कटोरी चम्मच 02 सेट, चांदी का सिक्का 05 , नगद 45000 रू0 जुमला कीमत करीबन 1,43,000 रु0 को कोई चोरी कर ले गए थे।  इसकी र्द रिपोर्ट पर पुलिस तलाश कर रही थी तभी सूचना मिली कि ब्रम्हदेव नगर के अजीत यादव  जेवर  बेचने  ग्राहक तलाश रहा है।इस पर उसे पकड़  पूछताछ की गई ।  उसने प्रोफेसर कालोनी कृषक नगर जोरा के मकान में ताला तोडक़र जेवर  नगद चोरी करना बताया।

चोरी किये चांदी के एक जोडी पायल को रोशन यदु उर्फ तमस, एक जोडी पायल को हर्ष ध्रुव उर्फ बिटटू को बेचना बताया। इस पर रोषन यदु उर्फ उर्फ तमस, हर्ष ध्रुव उर्फ बिट्टू से भी पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया आरोपी अजीत यादव से एक जोडी सोने का टॉप्स, एक सोने का मंगलसूत्र, तीन नग वादी कॉ चाभी रिंग आठ नग बच्चो का चुड़ा, दो जोडी  पायल, एक जोडी चांदी का मोटा पायल, आठ बिछिया। और  चोरी किये रकम से खरीदे गये एक जींस पैन्ट दो टीशर्ट  रोषन यदु उर्फ तमस से एक जोड़ी मोटे पायल, चोरी की रकम से खरीदे जींस पैन्ट एक टीशर्ट , हर्ष ध्रुव उर्फ बिट्टू से पायल,  खरीदे गये एक जीस पैन्ट एक टीसर्ट जप्त किया गया ।तीनों को न्यायिक रिमाड पर भेजा गया ।


अन्य पोस्ट