रायपुर

बौद्ध उपासकों ने निकाली बाइक रैली, रात केक कटिंग
13-Apr-2025 8:04 PM
  बौद्ध उपासकों ने निकाली बाइक रैली, रात केक कटिंग

रायपुर, 13 अप्रैल। आंबेडकर जयंती के मौके पर बौद्ध संघ व बौद्ध युवा संघ गुढिय़ारी केनाल रोड अशोक नगर गुढिय़ारी  के तत्वावधान में आज़ बाइक रैली निकाली गई। जो धम्म विहार अशोक नगर बाजार चौक से शुरू हो कर शहर भ्रमण कर  कलेक्टर चौक के पास डॉ  आम्बेडकर प्रतिमा के पास समाप्त हुई । रैली में शामिल लोगों ने हाथों में  नीले झंडे व पंचशील के झंडे लेकर  जय भीम के नारे लगाए।  रैली में बौद्ध युवा संघ गुढिय़ारी के अध्यक्ष कपिल साखरे सचिव नितिन चारभे कोषाध्यक्ष सागर बड़ोले व बौद्ध संघ  अध्यक्ष सचिन गजभिये, सचिव प्रफुल मेश्राम समेत बड़ी संख्या में सदस्यों मे अपना सहयोग दिया। संघ ने  आज़ 13 अप्रैल क़ो रात्रि  8 बजे से डान्स प्रतियोगिता और  रात्रि 12 बजे केक कटिंग का कार्यक्रम रखा गया है।

 


अन्य पोस्ट