रायपुर

सीनियर सिटिजन्स वेलफेयर फोरम ने अपने सबसे वरिष्ठ सदस्य को चरण स्पर्श से सम्मानित किया
13-Apr-2025 8:02 PM
सीनियर सिटिजन्स वेलफेयर फोरम ने अपने सबसे वरिष्ठ सदस्य को चरण स्पर्श से सम्मानित किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 अप्रैल। सीनियर सिटिजन्स वेलफेयर फोरम का 20 वां स्थापना दिवस, साधारण सभा का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया ।

श्रीमती किरण पिल्ले की सरस्वती वंदना राष्ट्र गीत से कार्यक्रम शुरू हुआ। फोरम के सचिव राजकुमार शुक्ला ने अपना प्रतिवेदन रखा। इसके पश्चात अतिथियों फोरम के सुपर सीनियर  देवराम जगमल चौहान ( 99 वर्ष)का पुष्प माला ,श्रीफल शॉल भेंटकर चरण स्पर्श कर सम्मान किया। सचिव ने फोरम के सदस्य जिन्होनें 80 वर्ष आयु प्राप्त सीताराम अग्रवाल,नत्थूलाल गुप्ता,श्रीमती वीणाराव,  एस एल स्वर्णकार, सोहन लाल वरू,  दत्तात्रेय वालिंबे का शॉल श्रीफल मोमेंन्टो से सम्मान किया। उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सैफी ने महिला मेम्बर्स का समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए  श्रीमती अनुराधा दुबे,श्रीमती अनुराधा खरे,श्रीमती अखिलेश्वरी शुक्ला,डॉ.श्रीमती शेषा सक्सेना,श्रीमती अनिता दुबे,का सम्मान  किया।

फोरम के अध्यक्ष प्रकाश सुरावधनीवार ने वर्ष  2006 से अभी तक की गतिविधियों, उपलब्धियों की सविस्तार जानकारी  प्रस्तुत की। बताया अभी तक और आज 216 सदस्य स्वस्थ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहें हैं।फोरम अध्यक्ष ने  महापौर श्रीमती मीनल चौबे,सभापति  सूर्यकान्त राठौर के समक्ष फोरम को खाली भूखंड आंबटित करने निवेदन किया।,ताकि फोरम अपने सदस्यों के आर्थिक सहयोग से सर्व सुविधायुक्त कमरे का निर्माण कर सके। महापौर, सभापति ने फोरम को भूखंड आंबटन का आश्वासन दिया।फोरम के संरक्षक  चतुर्भुज अग्रवाल ने वरिष्ठ नागरिकों हेतु किये जा रहे उनके प्रयासों की जानकारी द।सलाहाकार मंडल सदस्य के पी सक्सेना ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया । महिला मेम्बर्स ने नृत्य प्रस्तुत किये ,सदस्यों ने फिल्मी गाने गाकर माहौल मनोरंजक बना दिया। दिवंगत साथियों को मौन श्रद्धांजली पश्चात संयुक्त सचिव चटर्जी ने सभा समापन की घोषणा की।


अन्य पोस्ट