रायपुर

महिला सम्मान समारोह कल
13-Apr-2025 8:01 PM
महिला सम्मान समारोह कल

रायपुर, 13 अप्रैल। जय जोहार साहित्य संस्कृति संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 14 अप्रैल को पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।मुख्य अतिथि  श्रीमती कौशल्या देवी साय, श्रीमती मीनल चौबे महापौर रायपुर , डॉ अभिलाषा बेहार सचिव राजभाषा आयोग, डॉ रश्मि लता मिश्रा वरिष्ठ साहित्यकार बिलासपुर, अध्यक्षता  शशांक शर्मा अध्यक्ष साहित्य अकादमी करेगें। छत्तीसगढ़ की विशिष्ट महिला प्रतिभाओं पर आधारित कोसलपुत्री नामक पुस्तक दो भागों में प्रकाशित की गई है इसके संपादक डॉ सीमा निगम, डॉ तृषा शर्मा है जिसे छत्तीसगढ़ के ही महिला रचनाकारों ने रिसर्च कर आलेख के रूप में तैयार किया है। जिन महिलाओं के बारे में पुस्तक में वर्णन है उन महिलाओं को भी कार्यक्रम में सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया है। साथ ही 108 महिला रचनाकारों को सम्मानित किया जाएगा । कार्यक्रम में प्रीति मिश्रा की पुस्तक आस्था 101 कहानी, कहानीगढ़ छत्तीसगढ़ नामक सांझा संग्रह संपादक डॉ सीमा अवस्थी का भी विमोचन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट