रायपुर

मेडिकल कॉलेज में पैथोलॉजी क्विज़
13-Apr-2025 8:01 PM
मेडिकल कॉलेज में पैथोलॉजी क्विज़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 अप्रैल। मेडिकल कॉलेज, रायपुर के पैथोलॉजी विभाग द्वारा राष्ट्रीय पैथोलॉजी दिवस के उपलक्ष्य में  एमबीबीएस छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक पैथोलॉजी क्विज का आयोजन किया गया ।  इसमें 03-03 विद्यार्थियों की 06 टीमों ने भाग लिया। ये सभी एम.बी.बी.एस. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी हैं। इन विजेताओं को आकर्षक ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किये गये।

विभागाध्यक्ष डॉ. अरविन्द नेपल विशिष्ट अतिथियों के रूप में प्रोफेसर डॉ. राबिया परवीन सिद्दीकी, डॉ. चंद्रकला जोशी, डॉ. वर्षा पांडे, डॉ. विकास बोंबेश्वर, डॉ. रीति शर्मा, डॉ. रुचि वर्मा, डॉ. वनिता भास्कर, डॉ. अनुभव चंद्राकर, डॉ. कस्तुरी मंगरुलकर एवं डॉ. सरोज कुमारी उपस्थित रही।

प्रतियोगिता का संचालन क्विज मास्टर्स डॉ. सुदित पाल, डॉ. पुष्कर चौधरी, डॉ. मेधा वर्मा, डॉ. संध्या वर्मा एवं डॉ. सोनल चंद्राकर ने  किया गया।

विजेता प्रतिभागी विद्यार्थी

प्रथम पुरस्कार- टीम बेसोफिल- आदित्य राठौर, विशाल जांगेल, जयंत खांडे। द्वितीय पुरस्कार- टीम लिम्फोसाइट - अथर्व गुप्ता, आशना अग्रवाल, अर्पिता अग्रवाल। तृतीय पुरस्कार- टीम मोनोसाइट- अनुराग पटेल, दिपेश पटेल, मेहुल पटेल।    अन्य प्रतिभागी थे- अमर परगनिहा, अक्षवेद गुहा, आंचल बरेठ, आरुषि पाड़ी, ओम सिंह राजपूत, प्रभयुग भाटिया, विशम्बर पांडे, आरुषि पटेल, आयुष गुप्ता।


अन्य पोस्ट