रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 अप्रैल। मौसम विभाग का सुबह 7.30बजे जारी किया गया पूर्वानुमान सटीक बैठा और तीन घंटे बाद कोंडागांव में पौन घंटे तक तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। ये ओले अच्छे खासे आकर वाले रहे। इस बारिश ने गर्मी से परेशान लोगों को राहत पहुंचाई ।बल्कि आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया तेज हवा, ओले और बारिश से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है।
हालांकि मौसम विग्यानी एचपी चंद्रा का कहना था कि ओले तो नहीं गिरने चाहिए थे केवल हल्की बारिश होनी थी। ओले गिरने लायक वातावरण नहीं था। वहीं दोपहर 3 बजे कवर्धा के आगरपानी, और आसपास के गांव में तेज बारिश, और ओले गिरे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी मौसम बदली बारिश वाला रहेगा। लेकिन इसके असर से रायपुर बिलासपुर के इलाके में गर्मी थोड़ी कम ही रहेगी। रविवार दोपहर ढाई बजे जगदलपुर मेें तापमान 36, रायपुर में तापमान 39.2, बिलासपुर में 37.2,पेंड्रा में 34.8 और अंबिकापुर में 32.4 डिग्री पर रहा। वहीं देर शाम तक कोंडागांव ,धमतरी गरियाबंद में भी 40 किमी की रफ्तार से तेज अंधड़ के साथ बारिश के संकेत हैं
कल के लिए जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 1.5 किमी तक विस्तारित है। एक पश्चिमी विक्षोभ 70 डिग्री पूर्व और 26 डिग्री उत्तर में स्थित है। एक द्रोणिका पश्चिमी राजस्थान से तटीय तेलंगाना तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। दूसरा द्रोणिका उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश से बंगलादेश तक 1.5 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है । प्रदेश में कल 14 अप्रैल को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की भी संभावना है। इससे अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। किन्तु अगले दो दिनों बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की सम्भावना है ।
ओले मक्के को नुकसान पहुंचाएंगे
वहीं मक्का उत्पादक किसानों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। किसानों ने बताया कि इस समय मक्के की फसल तैयार थी, ऐसे में पौधों का गिरना सीधे तौर पर उनके मेहनत पर पानी फेर सकता है। रबी फसलों के भी प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है मौसम की इस मार से न सिर्फ खेती प्रभावित हुई है।