रायपुर

दो वर्ष से न वीजा पासपोर्ट बनवाया न लंदन भेजा, 19 लाख ठगे
13-Apr-2025 4:12 PM
दो वर्ष से न वीजा पासपोर्ट बनवाया  न लंदन भेजा, 19 लाख ठगे

गौरव गार्डन के सैफ मैनेजर पर ठगी दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 अप्रैल। दो वर्ष से न  वीजा पासपोर्ट बनवाया न लंदन भेजा, इसके लिए लाखों रूपए की धोखाधड़ी करने वाले के विरूद्ध तेलीबांधा पुलिस ने 420 का अपराध दर्ज किया ।

पुलिस के अनुसार वीआईपी रोड स्थित गौरव गार्डन के सैफ मैनेजर विवेक सिंह ठाकुर ने यह ठगी की है। जुलाई 23 में  विवेक से वड़ोदरा के होटल तारासंस के कर्मी समीर भीलावर 23 और सात अन्य ने संपर्क किया था। सहकर्मियों में  छतलाल देवांगन, मनोज नाहक, सुमीत मूसान, अंकित रतोडी, और मनीषा एम संगमा शामिल हैं।

विवेक ने उन्हे काम के लिए लंदन भेजने का आफर दिया था। जहां अधिक सेलरी मिलने का झांसा भी दिया। इसके लिए सभी पांचों का वीजा पासपोर्ट बनवाने मई 24 तक कुल 19.,29202 रूपए लिए। प्रत्येक से 3.5 लाख रुपये मांगे. सभी ने मिलकर 14.68 लाख रुपये ऑनलाइन और बैंक खाते में जमा किए, साथ ही कुछ नकद राशि दी।

बीते इन 23 महीनों में विवेक न वीजा पासपोर्ट बनवाया न ही लंदन भेजने की व्यवस्था की । इस बीच ठगी का अहसास होने पर समीर ने कल रात विवेक के खिलाफ अपराध दर्ज कराया ।

 समीर ने बताया कि विवेक ने सभी से पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, और बैंक पासबुक की प्रतियां लेकर धोखाधड़ी की।

विवेक ने न तो वीजा बनवाया और न ही पैसे लौटाए।उसने सभी का पासपोर्ट रख लिया और फरार हो गया।सभी को आशंका है कि आरोपी दस्तावेजों का दुरुपयोग कर सकता है।पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट