रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 13 अप्रैल। अभनपुर से कुछ ही दूरी मानिकचौरी के पास फर्जी माइनिंग अधिकारी एवं कथित पत्रकार बताकर रेत से भरी एक एक हाइवा वाहन से 15 -15 हजार की अवैध वसूली कर रहे महिला सहित तीन लोगों को आईपीएस अभिषेक चतुर्वेदी ने गिरफ्तार किया है, वहीं दो लोग फरार हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार मानिकचौरी के पास अपने को माइनिंग अधिकारी एवं पत्रकार बताकर हाइवा वाहन को रोककर पैसा की मांग कर रहे थे। उक्त हाइवा वाहन चालक को संदेह हुआ और उन्होंने इनकी सूचना पुलिस को दी।
दरअसल थाना धमधा जिला दुर्ग के हाइवा ड्राइवर ने थाना अभनपुर में सूचना दी कि तिलका साहू, आशीष यादव एवं प्रणव साहू के द्वारा 11 अप्रैल की रात्रि करीब 8 बजे मानिकचौरी रेल्वे क्रासिंग के पास मेरे हाईवा क्रं सीजी 07 सीएन 7064 का रोकवाकर अपने आप को मायनिंग अधिकारी एवं पत्रकार की धमकी देकर लाखों रूपए का ऑनलाईन चालान काटने की धमकी देकर मेरे एंव मोहित साहू से कुल 30,000 रूपये फोन पे के माध्यम से अवैध रूप से वसूली की।
दूसरे मामले में ओमलाल यादव पिता डेरहाराम यादव घसरा थाना धमधा ने बताया कि वो भिलाई के राजेन कुमार चन्द्रवंशी आईवा ट्रक कं सीजी 07 सीएन 7064 को चलाता है, और 11 अप्रैल को उक्त हाईवा में लखना खदान से जा रहा था, कि रात्रि 8 बजे मानिकचौरी रेल्वे फाटक के पास पहुंचा था उसी समय कार कं सीजी 04 एनयू 4215 में बैठे 4 लोग बैठे थे और उन लोग रायल्टी की मांग की और कहने लगे गाड़ी ओवरलोड है 20,000 रूपये दो, हम लोग माइनिंग अधिकारी एंव पत्रकार है, लाखों रूपया का ऑनलाईन चलान काटकर तुमको नुकसान करेंगे कहने लगे।
उसी समय मेरे पीछे हाईवा ट्रक क्रं. सीजी 04 पीवाय 8256 आया, उसके ड्रायवर संदीप को रूकवाकर अपने आप को माइनिंग अधिकारी, महिला अपने आप को पत्रकार बताकर 5000 रूपये का मांग करने लगे, नहीं देने पर 4 लाख का ऑनलाईन चलान काट धमकी देने लगे। फिर हम दोनों अपने अपने मालिक को बताये तो अपने आप को माइनिंग अधिकारी बताने वाला बोला कि अपने खाता में मंगवाओ फिर मैं अपने खाते में मंगवाया और उन्हीं में से एक के बारकोड में मैंने भय के उसके खाते ट्रांसफर किया।
इसी प्रकार हाईवा गाड़ी क्रमांक सीजी 04 पी वाय 4879 के ड्राइवर मोहित साहू से भी डरा धमका कर 15000 ले लिया। वहीं जब उन्होंने एक दूसरे का नाम लेने पर महिला का नाम तिलका साहू, मायनिंग अधिकारी बताने वाला ने आशीष यादव एवं बारकोड दिखाने वाला को प्रणय बताया गया जिसके बाद मालिको को बताने पर (मालिक) गाड़ी के लोग आये और पीछा करते हुए गये और तीन लोगों को जिसमें महिला तिलका साहू, माइनिंग अधिकारी कोड दिखाने वाला प्रणव साहू को पकडक़र थाना लाया गया। वहीं आईपीएस अभिषेक चतुर्वेदी ने मामले को फौरन संज्ञान में लिया और शिकायत की आधार पर कार कं. सीजी 04 एनयू 4215 को जब्त कर पता साजी शुरू की।
और फिर तीनों उगाही करने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया।