रायपुर

चिकन पीस को लेकर सगे भाइयों ने एक दूसरे को चाकू मारा
12-Apr-2025 6:09 PM
चिकन पीस को लेकर सगे भाइयों ने एक दूसरे को चाकू मारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 अप्रैल। खाने में चिकन बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों में चाकूबाजी हो गई। घर में खाने में चिकन के पीस  बंटवारे को लेकर बड़ा भाई अजय मिरी और छोटा भाई साहिल मिरी के बीच हिंसक विवाद हुआ। यह घटना शुक्रवार शाम 4 बजे हुई। अशोक नगर के झगरहिन तालाब के पास रहने वाले अजय  ने पहले साहिल को मारा चाकू तो इस पर साहिल ने बड़े भाई पर पलटवार किया । इन हमलों में घायल दोनो भाई अस्पताल में भर्ती हैं।

गुढिय़ारी पुलिस ने देर रात  धारा296,351-2,115-2 को तहत  एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। एक रिपोर्ट मां पद्मा मिरी ने अपने बड़े बेटे अजय के खिलाफ तो दूसरी रिपोर्ट अजय ने छोटे भाई के खिलाफ दर्ज कराया है।

इधर आमानाका पुलिस ने भी राड,डंडे से हमले का अपराध दर्ज किया है। भारत माता स्कूल के पास रहने वाले अश्विनी दुबे ने विकास पांडे,विजय पांडे और उनके दो साथियों पर दर्ज कराया । पुलिस के मुताबिक विकास व साथियों ने भाड़े के पैसे के विवाद में कल रात 9 बजे ट्रांसपोर्ट नगर टाटीबंध में अश्वनी दुबे के साथ गाली गलौज की। और राड डंडे से हमला कर अश्विनी के आफिस में कुर्सी टेबल तोड़ डाला। अश्विनी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 296,115-2,351-3,333,324-4,3-5 का अपराध दर्ज कर लिया है।

इधर पंडरी कपड़ा मार्केट के गेट-5 के पास सवारी को लेकर दो आटो चालक भिड़ गए। शुक्रवार शाम 7.30 बजे सीजी 04  पीजे 8324के चालक ने दूसरे आटो चालक विष्णु ध्रुव के साथ सवारी बिठाने को लेकर गाली गलौज हाथापाई कर चाबी से हमला किया । विष्णु ने देवेंद्र नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। दीपक कालोनी न्यू राजेन्द्र नगर निवासी सानिया तांडी (16)ने अपने जीजा रोहित साहू के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है। घरेलू विवाद पर गुरूवार रात रोहित ने सानिया से गाली गलौज मारपीट की।

उधर गोबरा नवापारा पुलिस ने भी ढाबे में खाने को लेकर ग्राहक और सरवर मे  मारपीट का अपराध दर्ज किया । कल शाम 4 बजे छाटा रोड स्थित ढाबे गए चंद्र हास साहू (24) ने खाने में रोटी आर्डर किया था। इस पर लोमस साहू ने चावल सर्व किया। इससे खिन्न चंद्रहास ने गाली गलौज मारपीट की । इस मामले की दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज कराया ।


अन्य पोस्ट