रायपुर

अगले दो दिन गर्मी से रहेगी राहत
12-Apr-2025 6:08 PM
अगले दो दिन गर्मी से रहेगी राहत

रायपुर, 12 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में बदले मौसम से पिछले दो दिनों से शाम रात कई जगहों पर अंधड़  गरज चमक के साथ बारिश हो रही है। यह सिलसिला कल के बाद भी बना रहेगा। क्योकि बारिश का सिस्टम बना हुआ है।  आज के लिए भी भारतीय मौसम विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों में तेज आंधी, गरज-चमक और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। देर शाम तक बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, सूरजपुर, सरगुजा में तेज अंधड़ के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। वहीं आगामी 24 से 48 घंटों में कुछ और जिलों में तेज हवाएं और बौछारें पड़ सकती हैं।

मौसम विग्यानी एचपी चंद्रा ने बताया कि पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 1.5 द्मद्वह्य तक विस्तारित है। एक पश्चिमी विक्षोभ 70 डिग्री पूर्व और 26 डिग्री उत्तर में स्थित है। एक द्रोणिका पश्चिमी राजस्थान से तटीय तेलंगाना तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। दूसरा द्रोणिका उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश से बंगलादेश तक 1.5 द्मद्वह्य ऊंचाई तक विस्तारित है ।

प्रदेश में कल 13 अप्रैल को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की भी संभावना है।

प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। किन्तु अगले दो दिनों बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की सम्भावना है ।


अन्य पोस्ट