रायपुर

रायपुर, 12 अप्रैल। मंदिर हसौद इलाके में पिछले माह हुई चार चोरियों का पुलिस ने खुलासा किया है और चार आरोपी गिरफ्तार किए हैं। ग्राम तुलसी गैलेक्सी न्यू टाऊन 02 रिंग रोड नं. 03 थाना मंदिर हसौद निवासी दुष्यंत वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 13 मार्च को अपने घर में ताला लगाकर सपरिवार होली त्यौहार मनाने अपने गृह ग्राम सिलयारी गया था। इसी दौरान कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तो?कर कमरे अंदर प्रवेश कर आलमारी का ताला तो?कर आलमारी में रखें सोने एवं चांदी के जेवरात तथा अन्य सामान को चोरी कर ले गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमंाक 104/25 धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुरानी बस्ती निवासी गुलशन कुमार पटेल जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है, के अपराध में संलिप्तता के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा गुलशन कुमार पटेल की पतासाजी कर उसे पक?ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर चोरी की घटनाओं के संबंध में क?ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी नंद कुमार यादव उर्फ विकास, हरि विश्वकर्मा एवं धनेंद्र देवदास उर्फ धन्ना के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटनाओं को अंजाम देना बताया गया।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा नंद कुमार यादव उर्फ विकास, हरि विश्वकर्मा एवं धनेन्द्र देवदास उर्फ धन्ना की भी पतासाजी कर उन्हें पक?ा गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा चोरी की उक्त घटनाओं को अंजाम देने के साथ ही थाना विधानसभा के ग्राम पचे?ा से एक मोटर सायकल भी चोरी करना बताया गया है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सोने एवं चांदी के जेवरात, नगदी रकम तथा मोटर सायकल जुमला कीमती लगभग 6,50,000/- रूपये जप्त कर चारों आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।