रायपुर
छत्तीसगढ़ को मिले 5 नए आईपीएस, पूर्वा और अनुषा को मिला होम कैडर
12-Apr-2025 6:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 12 अप्रैल। संघ लोक सेवा आयोग ने 2023 में चयनित आईपीएस अफसरों को कैडर आवंटित कर दिया गया है। इसमें छत्तीसगढ़ राज्य को इस बैच से 5 नए अधिकारी मिले हैं। इनमें से दो – पूर्वा अग्रवाल और अनुषा पिल्लै को गृह राज्य छत्तीसगढ़ मिला है। तीन अधिकारी अन्य राज्यों से हैं, जिन्हें छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित किया गया है।
पूर्वा अग्रवाल, जिन्होंने ऑल इंडिया रैंक 189 हासिल की और अनुषा पिल्लै, जिन्होंने 202वीं रैंक प्राप्त की, उन्हें भी छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित हुआ है। अनुषा पिल्लै, एसीएस रेणु पिल्लै और रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी संजय पिल्लै की बेटी हैं।अन्य तीनयश कांवत (रैंक 778), दिल्ली आदित्य कुमार (रैंक 861), उत्तर प्रदेश बनसोड़े प्रतीक दादासाहेब (रैंक 862), महाराष्ट्र के मूल निवासी हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे