रायपुर

तीन लोगों से पॉलिसी के 45.53 लाख से अधिक का गबन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 अप्रैल। सिविल लाइन इलाके में चार लोगों से ठगी हो गई। आरोपी एलआईसी एजेंट सरनजीत कौर एवं उसके बेटे बलवीर सिंह सैन्स ने बीमा के नाम पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर एवं नितिश वर्मा, जगमोहन सिंह नागपाल, भूषण कुमार झोडे को व्यापार में डबल मुनाफा देने का झांसा देकर कुल 45,53,780 रूपए को धोखे से ले लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 420, 406, 467 ,468, 470, 471, 120 बी, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
जानकारी के मुताबिक जतीन चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रामकृष्ण अस्पताल मे साफ्टवेयर इंजीनियर है। पड़ोस में रहेने वाली सरनजीत कौर एवं उसके बेटे बलवीर सिंह सैन्स भारतीय जीवन बीमा पंडरी में एजेंट के तौर पर कार्यरत हैं। जिनके पास जतीन ने परिवार के सदस्यों के नाम से 13 अलग-अलग पॉलिसी लिया था। जिसका वे सालाना भुगतान एजेंट के माध्यम से करता था। जतीन ने जब बलवीर को इनकमटैक्स रिटर्न के लिए सन 22-23 की रसीद की मांग की गई, तब बलवीर ने उसे तीन पॉलिसियों के रसीद दिए थे। जब जतीन ने बैंक के काम से जीवन बीमा कार्यालय शाखा पंडरी में जाकर सन 2024 का जमा पावती रसीद की मांग की तो पता चला की पालिसी में बलवीर सिंह व सरनजीत कौर द्वारा कोई रकम जमा नही किया गया है। और दिया गया रसीद को फर्जी होना बताया गया। इस पर पूछताछ करने पर पता चला कि, बलीवीर सिंह व सरनजीत कौर ने अन्य तीन लोगों को भी बिजनेश में मुनाफा और पॉलिसी के नाम से धोखाघउ़ी की है। इस प्रकार मां बेटे ने मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सन 2022 एवं 2023 में पालिसी से कुल 5,75,304 रूपए और व नितिश वर्मा से बिजनेस में डबल मुनाफा का झांसा देकर 4,96,000 रू0 जगमोहन सिंह नागपाल से 5,93,649 रू0, भूषण कुमार झोडे से 28,88,827 रू0, इस प्रकार कुल 45,53,780 रूपए की धोखाधडी किए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सात अलग-अलग धारोओं में अपराध दर्ज किया है। प्रार्थी सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।
थाने के भीतर एएसआई, सिपाहियों से हाथापाई,जुर्म दर्ज
रायपुर, 12 अप्रैल। पुलिस थाने में मारपीट के आरोपियों ने पुलिस एएसआई से कालर पकड़ कर धक्का मुक्की करने का मामला सामने आया है। करीब आधा दर्जन लडक़े एक ढाबे वाले से विवाद के बाद पुलिस थाने पहुंचे थे।
यह पूरी घटना गुरुवार रात 12-1 बजे के आसपास बजे की है।एएसआई रमेशचंद यादव अपने साथी के साथ 1 बजे रात को नाइट पेट्रोलिंग पर निकल रहे थे। तभी दो लडक़े प्रवीण सरोज और अनुज साह भागते हुये थाना के अन्दर आये और बताए की कुछ लडक़ों ने उनके साथ मारपीट की है। इससे पहले
हर्षदीप, आकाश जांगड़े, राधे यदु और अन्य लोग आमानाका इलाके के एक ढाबे में गए थे। जहां उनका ढाबा संचालक के साथ विवाद हुआ। इसके बाद ढाबा संचालक थाने पहुंचा। तो उसके साथ सभी युवक भी पहुंच गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की गलती बताते हुए पुलिस से शिकायत की। एफआईआर में लिखा है आरोपी खुद को बंजरंग दल का बता रहे थे।
पीछे पीछे आए आकाश जांगडे, हर्षदीप राजपूत, राधे यदु, संजु यदु लोग अपने अन्य साथियो के साथ थाना के अदंर आये। और दोनों युवकों से मारपीट करने लगे।
पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव किया तो वो उनसे भई धक्का मुक्की करने लगे, वर्दी पकड़ ली।
धक्के से थाने मे लगी स्टील की ग्रील पुलिस अधिकारी पर गिर गई। एएसआई की रिपोर्ट पर जिसके बाद हर्षदीप राजपुत, आकाश जांगडे, राधे यदू, संजु यदु, प्रवीण सरोज, अनुज साह समेत अन्य लोगों के खिलाफ थाने में मारपीट और शासकीय कार्य पहुंचाने पर अपराध दर्ज किया गया है।लेकिन आरोपी अब तक पकड़े नहीं गए हैं।