रायपुर

पश्चिम के 20 वाडों में चल रहे कामो की समीक्षा की
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 अप्रैल। पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने 20 वाडों में चल रहे कामो की पार्षदो सहित गहन समीक्षा की। उन्होंने
जिस जोन में अवैध कब्जे हुए तो संबंधित जोन कमिश्नर, ईई. एई इसके जवाबदेह होंगे । मूणत मे सफाई एवं पेयजल आपूर्ति को प्राथमिकता दें।
शहर स्वच्छ, सुन्दर विकसित बनाने हर वार्ड का जोन प्लान बनाने को आवश्यक बताया।पूरे निगम क्षेत्र में पॉलीथीन उपयोग पर प्रतिबंध लगे और कागज के पुडो के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करने कहा । महापौर मीनल चौबे 0
किसी वार्ड में अवैध प्लाटिंग ना हो इसका विष ध्यान रखें। जल संकट को गंभीरता से लें एवं त्वरित निदान हेतु सभी वार्डों में अधिकारियों की ड्यूटी तत्काल लगाएं।नेता प्रतिपक्ष संदीप साहू
निगम आयुक्त हर जोन में जाकर वार्डो की समीक्षा करें दीनदयाल आडिटोरियम में हुई समीक्षा वार्ड पार्षदों सहित सभापति श्री सूर्यकांत राठौड, आयुक्त विश्वदीप, एमआईसी सदस्य श्रीमती सुमन अशोक पाण्डेय, श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, भोला राम साहू, दीपक जायसवाल, जोन । अध्यक्ष गज्जू साहू जोन 7 अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा, जोन 8 अध्यक्ष प्रीतम ठाकुर, पार्षद राजेश देवांगन, परमिला साहू, रामहिन कुर्रे, अर्जुन यादव, मीना ठाकुर, अहु चंद्रवरी, महेन्द्र औसर, आनंद अग्रवाल, सोहन साहू अमन ठाकुर, श्रीमती दीप मनीराम साहू, श्रीमती रोनिता प्रकाश जगत सभी अपर आयुक्त, मुख्य अभियंता यूके घलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, उपायुक्तों , जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंता उपस्थित रहे।