रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 अप्रैल। दो माह कुंभ स्नान के लिए गए परिवार के घर से पूर्व लाखों रूपये जेवरात चोरी करने वाला फरार नाबालिग लडक़े को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथ शामिल साहिल सिंग ठाकुर पहले ही पकड़ा जा चुका था। दोनों ने कुकुरबेड़ा स्थित सूने मकान को अपना निशाना बनाया था। साहिल से 60 हजार के जेवर जब्त किए गए थे। और नाबालिग से भी
चोरी के शेष जेवर कीमत लगभग 5,00,000/- जब्त रूपये किए गए हैं। दोनों के विरूद्ध धारा 305(1), 331(4), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया गया है।
नंदा तिवारी ने थाना सरस्वती नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कुकुरबेड़ा आमानाका भवानी चौक में रहती है तथा सिलाई का कार्य करती है। 7 फरवरी की रात 10.00 बजे प्रार्थिया घर में ताला लगाकर परिवार सहित प्रयागराज महाकुंभ में गए थे। 10 फरवरी को सुबह 04.00 बजे घर वापस आकर घर का मेन गेट को खोलकर अंदर जाकर देखी तो पाई कि अंदर के हाल के पीछे का दरवाजा खूला हुआ था और सभी कमरो का सामान बिखरा हुआ था कमरे में रखा हुआ स्टील का आलमारी टूटा हुआ था एवं आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम तथा अन्य दस्तावेज नही थे। कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थिया के घर अंदर प्रवेश कर कमरे अंदर रखे आलमारी के लॉकर का ताला तोडक़र उसमें रखे मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था।