रायपुर

दुर्ग रेप हत्या, कांग्रेस डेका से मिलेगी, सीएम हाउस घेरेगी
11-Apr-2025 7:15 PM
दुर्ग रेप हत्या, कांग्रेस डेका से मिलेगी, सीएम हाउस घेरेगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 अप्रैल। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने आज मोहन नगर दुर्ग में नन्ही बच्ची को साथ हुए रेप हत्या प्रेस कॉन्फ्रेंस, पर कहा कि मुझे दु:ख है कि यह घटना निर्भया कांड से कम नहीं है। हमने परिजनों से हमने घटना को लेकर विस्तृत जानकारी ली ।उसके साथ जो बर्बरता की गई वह बेहद दर्दनाक है। उसे सिगरेट से जलाया गया, एसिड का प्रयोग किया गया यह घटना ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी।

बैज ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बच्ची के परिजनों के साथ ही मारपीट की। उसके दादा  अन्य रिश्तेदारों के साथ मारा गया। बच्ची के परिजन सदमे से बाहर नहीं निकल पाए थे। परिवार के लोगों को प्रताडि़त किया गया। परिवार के लोग कह रहे बच्ची के चाचा आरोपी नहीं हो सकते। परिवार के लोग बता रहे घटना में एक से अधिक लोग शामिल हैं।

 बैज ने कहा कि अहमदाबाद अधिवेशन में जो न्यायपथ की बात हुई है,हम दुर्ग की निर्भया के लिए न्यायपथ  पर चलेंगे। इस घटना से पूरे प्रदेश में आक्रोश का वातावरण है। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार पूरी तरह फेल है। गृहमंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए या सीएम बर्खास्त करें। घटना की सरकार तत्काल सीबीआई जांच कराए। छत्तीसगढ़ की बेटी को न्याय दिलाने कांग्रेस पदयात्रा करेगी । घटना की रिपोर्ट को लेकर 13 अप्रैल को नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस राज्यपाल से मिलेगी। हमने राज्यपाल से मुलाकात के लिए समय मांगा है।18 अप्रैल से कांग्रेस पार्टी न्याय यात्रा की शुरुआत करेगी । 21 अप्रेल को रायपुर में सीएम हाउस घेराव किया जाएगा।


अन्य पोस्ट