रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अप्रैल। अम्बेडकर जयंती पर राजधानी रायपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएम विष्णुदेव साय, अरुण साव, विजय शर्मा, नरेश गडपाल शामिल होंगे।
इस कड़ी में शनिवार को शहीद स्मारक भवन, जीई पर महिला सम्मेलन, उदबोधन, परिचर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है। रविवार सुबह 10:30 बजे को बाइक रैली (हेलमेट अनिवार्य) समय- सुबह 10.30 बजे, बुद्ध विहार बड़ा अशोक नगर से भारत माता चौक-पहाड़ी चौक-खाल बाड़ा-तेलघानी नाका अग्रसेन चौक-आमापारा-आश्रम गौतम नगर बुद्ध विहार लाखे नगर-पुरानी बस्ती-बुढा तालाब-नगर निगम-महिला थाना चौक से मोती बाग-शास्त्री चौक-मेकाहारा से डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पहुंचेगी। इसके बाद बौद्ध युवा प्रतिभा सम्मेलन दीनदयाल ऑडिटोरियम में होगा। इससे पहले अम्बेडकर चौक में 9 बजे से सार्वजनिक जयंती समारोह समिति, भारतीय बौद्ध महासभा, समता सैनिक दल के पदाधिकारियों की ओर से माल्यार्पण, के बाद वार्डों से रैलियों का आगमन एवं स्वागत सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। यह जानकारी सार्वजनिक जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष नरेश गड़पाल, महासचिव बेनीराम गायकवाड़, कोषाध्यक्ष मकरंद घोड़ेस्वर ने पत्रकारवार्ता में दी।
गुढिय़ारी में आधी रात केक भी कटेगा
रायपुर, 11 अप्रैल। बौद्ध संघ अशोक नगर केनाल रोड़ गुढिय़ारी के तत्वावधान में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की 134 वीं जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई जाएगी। 13 अप्रैल रात्रि 8 बजे डांस प्रतियोगिता व रात्रि 12 बजे केक कटिंग सेरेमनी होगी। 14 अप्रैल को सुबह 9 बजे बाइक रैली धम्म विहार अशोक नगर बाजार चौक से निकाली जायेगी। जो शहर भ्रमण कर घड़ी चौक होते हुए डॉ. आम्बेडकर के प्रतिमा स्थल पर समाप्त होगी। रैली में शामिल सभी बौद्ध उपासक के हाथो में नीले झंडे ओर पंचशील के झंडे होंगे ओर जय भीम के नारे गूंजेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सचिन गजभिये सचिव प्रफुल मेश्राम और उनकी पूरी टीम जुटी हुई है।