रायपुर

गुरूवायूर स्काउट गाइड फेलोशिप में दुर्ग के शास्त्री आमंत्रित
11-Apr-2025 7:09 PM
 गुरूवायूर स्काउट गाइड फेलोशिप में दुर्ग के शास्त्री आमंत्रित

रायपुर, 11 अप्रैल। कल से  केरल के गुरूवायूर में स्काउट गाइड फेलोशिप का दो दिवसीय आयोजन किया गया है। इसमें दुर्ग जिला रोवर स्काउट लीडर  और रायपुर डिवीजन के कोआर्डिनेटर और मुख्य रेल टिकिट निरीक्षक वीवी शास्त्री भी आमंत्रित किए गए हैं । जहां स्काउटिंग में  उत्कृष्ट सेवाओं लिए सम्मान किया जाएगा।


अन्य पोस्ट