रायपुर

रायपुर, 11 अप्रैल। Infano.Care ने KPS इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से हाल ही में मासिक धर्म स्वास्थ्य, मानसिक कल्याण और सामाजिक रूढ़ियों को तोड़ने पर केंद्रित एक विशेष कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन Infano.Care की विशेषज्ञ टीम, जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ और मनोवैज्ञानिक शामिल थे, के निर्देशन में संपन्न हुआ। स्कूल के शिक्षकों सहित 150 से अधिक छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण Wings टीम द्वारा निर्देशित एक मनोरंजक व प्रेरक नाटक था, जिसमें छात्राओं ने सामाजिक रूढ़ियों को चुनौती देते हुए मासिक धर्म जैसे संवेदनशील विषयों पर खुलकर चर्चा की। छात्राओं ने विशेषज्ञों से प्रश्न पूछे और इस विषय पर खुला संवाद स्थापित किया।
KPS इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर श्री अभिषेक त्रिपाठी के सहयोग और प्रतिबद्धता से Infano.Care ने 300 छात्राओं को मासिक धर्म स्वास्थ्य और मानसिक कल्याण पर आधारित पायलट प्रोग्राम के संचालन के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता (MOU) भी किया।
Infano.Care के संस्थापक करुणाकर बत्ता और सह-संस्थापक आशीष खरे ने इस पहल को और भी प्रभावी बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई और बताया कि संस्था का लक्ष्य 10 लाख किशोरियों को सशक्त बनाना है, ताकि वे एक स्वस्थ, जागरूक और मजबूत भविष्य का निर्माण कर सकें।