रायपुर

टास्क पूरा करने पर 2-8 हजार इनकम का झांसा 6.75 लाख की ठगी
11-Apr-2025 2:57 PM
टास्क पूरा करने पर 2-8 हजार इनकम का झांसा 6.75 लाख की ठगी

अथेवा सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से चला रहा था फर्जी कम्पनी, साइबर ठग पुलिस रेंज से बाहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अप्रैल।
राजधानी में ठगी के मामले बढ़ गए हैं। साइबर ठग लोगों को ऑनलाइन और अन्य माध्यमों से ठगी का शिकार बना रहे हैं। पिछले दिनों तेलीबांधा इलाके में भी एक व्यक्ति से एक्सिस बैंक का मैनेजर बताकर आधार और पैन कार्ड को अकाउंट से लिंक करने का झांसा देकर 6 लाख की ठगी हुई थी। सप्ताहभर बाद शहर में दूसरी ठगी हो गई। साईबर ठग ने अथेवा सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से व्यक्ति को वर्क फ्रॉम होम का वॉटसअप पर मैसेज भेजकर टास्क पूरा करने पर रोजाना 2 से 8 हजार इनकम का झांसा देकर 6.50 लाख रूपए को धोखे से अपने खाता में जमा कराकर धोखाधड़ी कर दी। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संतोष कुमार राजपूत ने कल शाम कबीरनगर थाना में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई।  संतोष राजपुत ने बताया कि वह वीरसावरकर नगर हीरापुर रहता है। तीन अप्रैल को उसके मोबाइल के वाट्सअप नंबर पर किसी अज्ञात नम्बरर 9935765478 से मैसेज आया था।  जिसमें आरोपी ने वर्क फ्रॉम होम में टास्क सिस्टम से वर्क कर पैसा कमाने का लालच दिया। संतोष वॉटसअप पर आए मैसेज के झांसे में आ गया। जिसके बाद उसे टेलीग्राम में  ग्रुप जोड़ा गया। जिसके बाद कंपनी की रिसेप्शनिस्ट ने टास्क करने पर 150, 150, 400, 700, 1400 रूपए को संतोष के खाता में जमा कराते गया। इसके बाद एक मैसेज में उसने 5,000 रू. डिपॉजिट करने कहा गया। जिस पर भरोसा कर संतोष ने बताए अकाउंट में पैसा जमा करा दिया जिसका उसे  2,650 रूपए कमीशन भी दिया गया। जिसके बाद ज्यादा कमीशन का लालच देकर उसे 50,000 रूपये, ऐसा करके कुल 6,70,000 रूपए जमा कराए गए। इसके बाद आरोपी ने कोई पैसा रिटर्न नहीं किया। पैसा नहीं मिलने पर वॉटसअप नम्बर पर मैसेज और कॉल करने पर बंद बताने लगा। ठगी होने के शक में संतोष राजपुत ने इसकी रिपोर्ट कल कबीरनगर थाना में दर्ज कराई है। साइबर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 318-4 का अपराध दर्ज किया है। 
बताए गए मोबाइल नम्बर और खातों में हुए ट्रांजेक् शन की जानकारी लेकर आरोपी की पतासाजी कर जा रही है।
 


अन्य पोस्ट