रायपुर

संदीप पाठक का आप नेताओं के साथ खुला मंच
11-Apr-2025 2:56 PM
संदीप पाठक का आप नेताओं के साथ खुला मंच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अप्रैल।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सदस्य छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ संदीप पाठक रायपुर पहुंचे।उनका माना विमानतल पर भव्य स्वागत किया गया। डॉ पाठक बीटीआई मैदान के सामने सिंधु भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया । यहाँ प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू, महासचिव वदूद आलम, संगठन महासचिव जसवीर सिंह, एम एम हैदरी, अजीम खान मिथिलेश बघेल महिला अध्यक्ष, दुर्गा झा, कलावती मार्को सहित सभी जिलों के व संभाग के अध्यक्ष प्रभारी ने अपनी बातें रखीं। डा. पाठक ने  खुला मंच आयोजित किया था।आम आदमी पार्टी के नेता विजय कुमार झा ने बताया है कि  कल शनिवार को दोपहर 12 बजे प्रेस क्लब में डॉ संदीप पाठक मीडिया से चर्चा करेंगे।
 


अन्य पोस्ट