रायपुर

एसएसपी ने जनरल परेड की सलामी ली
11-Apr-2025 2:54 PM
एसएसपी ने जनरल परेड की सलामी ली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अप्रैल।
एसएसपी लाल उमेद सिंह ने शुक्रवार को  पुलिस लाईन मे जनरल परेड ली। इसमें राजपत्रित अधिकारी, थाना/लाईन/यातायात/डॉग स्वायड/एम टी शाखा के अधिकारी/कर्मचारी सहित वीआईपी गार्ड कमाण्डर सम्मिलित थे।

सलामी पश्चात् अधिकारी/कर्मचारियों की वेशभूषा के साथ ही एम टी शाखा के वाहनों का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 15 अधिकारी/कर्मचारियों को पुरस्कार एवं  असंतोषजनक वर्दी वालों को चेतावनी दी।  डॉ.  सिंह ने गार्ड कमाण्डरों को वीआईपी ड्यूटी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।  बिना किसी सूचना के कर्त्तव्य से अनुपस्थित रहने वाले 09 कर्मचारियों की ओ. आर. पेशी ली। 17  की गुजारिश सुनी । जनरल परेड में जिले के  एएसपी,सीएसपी,डीएसपी और थानेदार सहित कुल 270 कर्मचारी सम्मिलित हुए।
 


अन्य पोस्ट