रायपुर

युवक का रास्ता रोककर डंडे से पीटा, छात्रों के बीच मारपीट
10-Apr-2025 6:55 PM
युवक का रास्ता रोककर डंडे से पीटा, छात्रों के बीच मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 अप्रैल। कल परसों आमानाका, मोवा और खमतराई इलाके में मारपीट और विवाद हो गया। विवाद के दौरान लडक़ों ने पुरानी बात का बदला लेने की नीयत से हाथ मुक्का और डण्डे से हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने आए युवक को चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस के मुताबिक मोवा इलाके के वासूदेव तारक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दया नगर आर्मी चौक दलदल सिवनी मोवा में रहता है। सोमवार को उसकी बाइक खराब हो जाने के कारण वह उसे बनवाने अपने दोस्त के साथ मोवा के पास गया हुआ था। जहां से वापस लौटने वक्त मनीष चिकन सेंटर एकता चौक के पास बाइक सवार दो लडक़े आए जिनका नाम गोकुल नंदन साहू एवं लक्की साहू है। और दूसरे बाइक में पीछे से सुरेश साहू और मनीष साहू वहां आकर बाइक से रास्ता रोक लिया। और मोहल्ले में दादा बन रहा है कह कर चारों लडक़े एक राय होकर  जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के एवं बांस की डण्डे से मारपीट करने लगे। जिसे देख वहीं रास्ते में जा रहे, राहुल वर्मा नाम का लडक़ा बीच बचाव करने आया तो आरोपी लडक़ों ने उसे चाकू दिखाकर पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

खमतराई इलाके में चार दिन पहले बच्चे को आंगन में पत्थर फेंकने की बात को लेकर हुए झगड़े को लेकर पड़ोस में रहने वाली मुन्नी बाई अजय धृतलहरे, एवं उसकी पत्नी मोगरा धृतलहरे तीनों मिलकर सरिता गेंदने के घर घुस कर बाल खिंच कर मारपीट की। इस झगड़े में सरिता गेंदले को पिटाई से बेहोश हो गई। उसको हाथ पैर में चोट आई।

आमानाका इलाके में वेलफेयर पार्टी के दौरान कॉलेज छात्रों के बीच विवाद हो गया। दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर माररपीट हो गई।

पल्लव सिन्हा पल्लव सिन्हा और उसके दोस्तों को भावेश सिन्हा , तुषार वर्मा , आयुष सिन्हा ने गाली गलौज कर मारपीट की।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पल्लव सिन्हा ने आमानाका थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह राजसी बॉयस हॉस्टल कोटा सरस्वती नगर रायपुर मे रहता है। बी.बी.ए की पढाई कर रहा । 8 अप्रैल को उसके कॉलेज का फेयरवेल पार्टी प्रतिष्ठा बैकेंट हॉल मैगनेटो मॉल के पास जोरा में था। जिसमे पल्लव अपने दोस्तों के साथ वहां गया था।  पार्टी होने के बाद वे मैगनेटो मॉल के पास खडे थे।

तभी वहां पर भावेश सिन्हा, तुषार वर्मा, आयुष सिन्हा आये और पुराने विवाद को लेकर गाली गलौज कर वहां से चले गए। पल्लव रात 10 बजे अपने दोस्तों के साथ खाना खाने काका ढाबा टाटीबंध गया था। जहां पर भावेश सिन्हा व आयुष सिन्हा व तुषार वर्मा आ गये और तीनों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे कर हांथ मुक्का से मारपीट कर दी। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में आरोपी के खिलाफ 296, 118-1, 351-3,126-2 और 3-5 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई किया गया।


अन्य पोस्ट