रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 अप्रैल। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने पत्रकारों को बताया कि राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश प्रभारी व बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने आज पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की दृष्टि से सबसे पहले पार्टी के प्रदेश महामंत्रियों की बैठक हुई। उसके बाद निगम-मण्डल-आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष/उपाध्यक्षों के साथ परिचयात्मक बैठक ली। इसमें साथ-साथ अपने-अपने विभाग की दृष्टि से दायित्वों का निर्वहन करते हुए समाज की अंतिम इकाई तक सरकार की कल्याणकारी योजनाऔं का लाभ पहुंचाने और विभाग के कामकाज की दृष्टि से राष्ट्रीय सग संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने मार्गदक्शन किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , उपमुख्यमंत्रिद्वय अरुण साव, व विजय शर्मा भी उपस्थित थे। इसी तरह पार्टी के सभी सात मोर्चों के संगठनात्मक कार्यक्रमों के संदर्भ में प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्रियों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई है। इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों के साथ ही ' और भारत रत्न डॉ. बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर जयंती के कार्यक्रमों का मार्गदर्शन किया ।