रायपुर

रायपुर में 10 हजार से अधिक ने संग किया नवकार महामंत्र का जाप
रायपुर, 9 अप्रैल। आध्यात्मिकता और एकता के भव्य संगम में, रायपुर के एमजी रोड स्थित जैन दादाबाड़ी में नवकार महामंत्र दिवस के अवसर पर भव्य आयोजन हुआ। रायपुर शहर 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने एक साथ नवकार महामंत्र का जाप किया। यह ऐतिहासिक आयोजन JITO रायपुर चैप्टर के निर्देशन में तिलोकचंद बरड़िया की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमें JITO लेडीज़ विंग और JITO यूथ विंग का विशेष योगदान रहा।
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली से वर्चुअली की सहभागिता
इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन को और गरिमा प्रदान करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन, दिल्ली से कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ किया और देशभर के विभिन्न शहरों से जुड़े। उन्होंने नवकार मंत्र के आध्यात्मिक महत्व, आत्मशुद्धि, और समाज में शांति-सद्भाव फैलाने की प्रेरणा दी।
अब हर वर्ष 9 अप्रैल को मनाया जाएगा ‘नवकार दिवस’
कार्यक्रम में आयोजकों ने घोषणा की कि अब से प्रत्येक वर्ष 9 अप्रैल को ‘नवकार दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘World Navkar Day’ के रूप में पहचान दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
तिलोकचंद बरड़िया ने कहा-
‘आज का आयोजन सिर्फ एक धार्मिक समागम नहीं, बल्कि वैश्विक शांति और सौहार्द का संदेश देने वाला अभियान है। जैसे विश्व दिवस होता है, वैसे ही हम चाहते हैं कि नवकार दिवस को वैश्विक मंच पर पहचान मिले।‘
मुख्य अतिथि और आयोजन समिति-
मुख्य अतिथि: पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेश मूणत
विशेष प्रवचन एवं आशीर्वाद: प.पु. ऋषभ सागर जी म.सा., एवं प.पु. ऋजुप्रज्ञ सागर जी म.सा.
आयोजकगण: JITO रायपुर चैप्टर, JITO लेडीज़ विंग, JITO यूथ विंग, एवं अभय भंसाली, ललित पटवा, सुशील बरलोटा, मनोज कोठरी, अलोक जैन , कुशुम श्रीश्रीमाल, नरेश प्रताप नाहर, रश्मि जैन, अंकिता बरड़िया, अंकुश गोलेचा, विपुल सेठिया, सिद्धार्थ बरड़िया, प्रियांक बोथरा, प्रखर गोलेचा एवं जीतो परिवार।
कार्यक्रम में विशेष रूप 14 घाटक और JITO के समर्पित सदस्यों और रायपुर के श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे यह आयोजन इतिहास में दर्ज हो गया।
एकता, आध्यात्मिक ऊर्जा और विश्व शांति का संदेश
इस अद्वितीय आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि जब आध्यात्मिक ऊर्जा और संगठित प्रयास एकजुट होते हैं, तब इतिहास बनता है। JITO रायपुर ने नवकार महामंत्र को न केवल भारत में, बल्कि विश्व स्तर पर स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है।