रायपुर

कान्यकुब्ज शिक्षा मंडल के उपाध्यक्ष बने संजय अवस्थी
09-Apr-2025 6:45 PM
कान्यकुब्ज शिक्षा मंडल के उपाध्यक्ष बने संजय अवस्थी

रायपुर, 9 अप्रैल। सरल सहज व्यक्तित्व के धनी धैर्य और साहस रखने वाले भाई संजय अवस्थी को कान्यकुब्ज शिक्षा मंडल का उपाध्यक्ष बनाया गया है। 

समाज के हर काम में अग्रिम पंक्ति में रहने वाले संजय भाई वर्तमान में विभिन्न पदों पर रहकर सामाजिक और धार्मिक महत्व के कामों में अपना योगदान दे रहे हैं। वे काली मंदिर लोको शेड और बैकुंठधाम हनुमान मंदिर के पदाधिकारी हैं। साथ ही नियमित रूप से मुक्तिधाम कोटा में अपनी सेवा देते हैं। 

कान्यकुब्ज समाज में भी सचिव और कोषाध्यक्ष के पद पर रहकर अपने दायित्व का बेहतर निर्वहन किया है। हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के संजय अवस्थी को नवीन दायित्व मिला है। वे अपने कार्यकाल में सफल होंगे और समाज हित में उल्लेखनीय कार्य सम्पादन करेंगे।

 


अन्य पोस्ट