रायपुर

सहायक विकास विस्तार अधिकारी (एडीईओ) के 200 पदों पर भर्ती
09-Apr-2025 3:01 PM
सहायक विकास विस्तार अधिकारी  (एडीईओ) के  200 पदों पर भर्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अप्रैल।
पंचायत विभाग में  सहायक विकास विस्तार अधिकारी (एडीईओ) के लिए 200 रिक्तियों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए व्यापमं ने ऑनलाइन आवेदन 7 अप्रैल से आमंत्रित किया है। उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए और आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। vyapamcg.cgstate.gov.in  पर आवेदन कर सकते हैं । 

आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 2 मई,  शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
 


अन्य पोस्ट