रायपुर

लूट का प्रयास करने वाले दो आरोपी जेल गए
08-Apr-2025 4:57 PM
लूट का प्रयास करने वाले  दो आरोपी जेल गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 अप्रैल।
दुकान में घुस कर लूट का प्रयास करने वाले आरोपी रोशन सिंह उम्र 24 वर्ष एवं विशेष सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 
दिनेश वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कराया कि रविवार करात 9 बजे वह अपने दुकान शक्ति पारा उरकुरा में था। उसी समय रोशन सिंह एवं विशेष सिंह दुकान आकर सामान एवं पानी पाउच मांगने लगे। जिसे दिनेश के मना करने पर रोशन और विशेष जबरन दुकान के अंदर घुस कर मारपीट कर धमकी दे कर दुकान के गल्ले से पैसा लुटने का प्रयास किया। इसे देख दिनेश के चिल्लाने पर उसका भांजा आदित्य वर्मा व मोहल्ले के लोग दुकान पर आए। लोगों को आता देख दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 309(5),331(4),3(5) बीएनएस कायम कर विsवेचना में लिया। गया प्रकरण के दोनो आरोपी रोशन सिंह उम्र 24 वर्ष एवं विशेष सिंह उम्र 19 वर्ष अल्का बिहार महतारी चौक उरकुरा थाना खमतराई को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा दिया।
 


अन्य पोस्ट