रायपुर

लडक़ी को फोन करने से मना करने पर बाप-बेटे ने महिला को डंडे से पीटा
08-Apr-2025 3:18 PM
लडक़ी को फोन करने से मना करने पर बाप-बेटे ने महिला को डंडे से पीटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 अप्रैल।
मंदिर हसौद इलाके में लडक़ी से छेड़छाड़ हो गई। लडक़ी से बात करने से मना करने पर बाप-बेटे ने लडक़ी की मां ककी डण्डे से पिटाई कर दी। वहीं पुरानी रंजिश और गवाही देने चोरी के शक में युवक से मारपीट, चाकू-डण्डे से हमला हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 296, 115-2, 3-5 और 351-2 का अपराध दर्ज किया है। 

शीतल यादव ने कल शाम मंदिर हसौद थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम करहीडीह रहती है। सोमवार को रवि वर्मा उसकी लडक़ी से मोबाईल पर फोन गाली गलौज किया। शीतल यादव की लडक़ी ने बताया कि रवि वर्मा उसेे फोन कर रहा था। इस बात को लेकर शीतल ने रवि वर्मा के पिता मनोहर वर्मा का बताई। मनोहर वर्मा इस बात से नाराज होकर गाली गलौज करने लगा। झगड़ा होता देख रवि वर्मा वहां आ गया। और दोनों ने एक राय होकर शीतल पर डण्डे से हमला कर दिया।

 

चोरी के शक में युवक की पिटाई:पान की दुकान में सिगरेट लेने गए युवक पर दुकान के संचालक और बेटे, कर्माचारी ने मोबाइल चोरी के शक में पिटाई कर दी। अनुप डिसिल्वा रविवार रात को घडी चौक अंकुर पान ठेला मे सिगरेट लेने गया था। वह वहां से सिगरेट लेकर अपने घर भारत किराया भंडार बांस टाल जा रहा था। तभी थोड़ी देर बाद अंकुर सिंह, अखिलेश सिंह और दुकान के कर्मचारी ने दुकान से मोबाईल चोरी किये हो बोलकर घड़ी चौक के पास रास्ता रोककर गाली गलौज करने लगे। अंकुर,अखिलेश सिंह ने उसके साथ हाथ मुक्के से मारपीट कर वहां से फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 296, 115-2, 351-2, 3-5 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है। 


अन्य पोस्ट