रायपुर
कुम्हारी टोल प्लाजा में हो रही अवैध वसूली को लेकर करेंगे शिकायत
07-Apr-2025 6:01 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 7 अप्रैल। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, कुलदीप जूनेजा द्वारा केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र के माध्यम से कुम्हारी स्थित टोल प्लाजा को हटाये जाने संबंधी चर्चा के लिए समय की मांग की। उपाध्याय ने कहा कि वे केन्द्रीय मंत्री से कुम्हारी टोल प्लाजा में चल रही अवैध वसूली की शिकायत करेंगे। जब तक कुम्हारी टोल प्लाजा हटाया नहीं जाता तब तक कांग्रेस पार्टी चरणबद्ध आन्दोलन कर सडक़ की लड़ाई लड़ेगी। आने वाले दिनों में कुम्हारी टोल प्लाजा से लेकर दिल्ली तक भी प्रदर्शन करेंगे। कुछ दिनों पूर्व एनएचएआई के दफ्तर में जाकर कुम्हारी टोल प्लाजा को हटाये जाने के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की थी। लेकिन आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे