रायपुर

नो एंट्री में आ जा रहे बसों पर कार्रवाई
07-Apr-2025 5:44 PM
नो एंट्री में आ जा रहे बसों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 अप्रैल। डीजल बचाने रांग साइड ड्राइव करने वाले बस,आटो रिक्शा चालकों पर ट्रैफिक पुलिस ने रविवार शाम कार्रवाई की ।

बता दे कि भाठागांव में नया बसस्टैण्ड शुरू होने के बाद से शहर के भीतर बसों का प्रवेश प्रतिबंधित है । किन्तु कुछ बस चालक सवारी के लालच में महोबा बाजार से रामनगर कोटा मार्ग से नो एंट्री में आ जा रहे थे। इसकी शिकायत सवारी आटो चालकों ने की थी। इस पर कार्रवाई करते हुए टाटीबंध ट्रैफिक पुलिस ने  नो एंट्री में घुसकर सवारी परिवहन करने वाले यात्री बस सीजी 07-एन-2812  एवं बस सीजी07-ई-9911 के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 115/194 के तहत चालान काट थी। और  दोबारा गलती करने पर न्यायालय भेजने की चेतावनी दी गई।


अन्य पोस्ट