रायपुर

दो सीट से मोदी 3.0 की यात्रा फोटो प्रदर्शनी में
07-Apr-2025 4:47 PM
दो सीट से मोदी 3.0 की  यात्रा फोटो प्रदर्शनी में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 अप्रैल। भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर सप्ताह मना रही है । कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को  ठाकरे परिसर में एक विशेष फोटो प्रदर्शनी का लगाई गई है ।इसका उद्घाटन क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, संगठन महामंत्री पवन साय ने किया। इसमें पार्टी के गठन काल से  45 वर्षों की विफलता सफलता और संघर्ष, 2 सांसदों  से मोदी 3.0 की यात्रा  को फोटो के माध्यम से दर्शाया गया है। इस मौके पर जम्वाल ने इस प्रदर्शनी के तस्वीरों पर एक फिल्म बनाकर सभी जन प्रतिनिधियों को वायरल करने कहा है ?। इस मौके पर राजस्व मंत्री  टंकराम वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा ,प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप जूदेव, किशोर महानंद , अमित मैशरी सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट