रायपुर
सप्ताहभर में ही गायब हुई खुशी, पेट्रोल फिर दो रूपए महंगा
07-Apr-2025 4:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम 1 रूपए कम होने की खुशी सात दिनों में ही काफुर हो गई। यह कमी राज्य सरकार ने एक अप्रैल से अपना एक रूपए का वैट कम करके की थी। लेकिन आज केन्द्र सरकार ने डीजल-पेट्रोल की एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है। अब दोनों ही ईंधनों में उत्पाद शुल्क 2 रूपए लीटर बढ़ा दिया गया है। अब पेट्रोल पर 21.90 (22) डीजल में 17.80 (18) रूपए एक्साइज ड्यूटी लगेगी। इस वजह से आज आधी रात से प्रदेश में नॉर्मल पेट्रोल पुन: 101.40 रुपए और डीजल 95.73 रूपए लीटर बेचा जाएगा। एक रूपए वैट कम करने से राज्य सरकार ने स्वयं को 120 से 150 करोड़ के सालाना नुकसान का आकंलन किया था । लेकिन अब इस वृद्धि से नुकसान की भरपाई हो जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे