रायपुर

जुआरी, और पुलिस छापे की सूचना देनेवाले तीन मुखबीर गिरफ्तार
06-Apr-2025 7:51 PM
 जुआरी, और पुलिस छापे की सूचना देनेवाले तीन मुखबीर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 अप्रैल। जुआ खेलते दो जुआरी गिरफ्तार कर 14,180/-रूपये जब्त  किया गया। पुलिस आने की खबर देकर आगाह करने वाले 3 पाईंटरों के विरूद्ध भी  प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई ।

 आजाद चौक पुलिस ने को  भैंसथान स्थित पंजाब ऑयल मिल गली के पास दबिश देकर   जुआ खेलते सांरग टोपे एवं किशोर वाधवानी को गिरफ्तार किया। उनसे नगद  14,180/- रूपये  पत्ती ताश जप्त कर  धारा 3(2) छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध दर्ज  किया। इन्हें पुलिस आने की सूचना देने वाले  र्पाइंटर  नकुल नकाडे रामसागर पारा,किशन यादव आजाद चौक,ईश्वर यादव  रामसागर पारा आजाद चौक  के विरूद्ध थाना आजाद चौक में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही किया गया।


अन्य पोस्ट